बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग के पास बाधित
चमोली : बारिश और मलबा आने से शुक्रवार को चमोली जनपद में 46 सड़कें बाधित रही। बदरीनाथ हाईवे नन्दप्रयाग, पागल नाला समेत 4 स्थानों पर पहाड़ियों से मलबा-बोल्डर आने से बाधित रहा। नन्दप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा, पत्थर बोल्डर आने हाईवे अवरुद्ध हुआ। वाहनों को वैकल्पिक सड़क नन्दप्रयाग सैकोट से आवाजाही करनी पड़ी। फीडर में खराबी आने से गैरसैण नारायण बगड़ ब्लॉक के 32 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप रही। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार गैरसैण ब्लॉक के 16 तथा नारायण ब्लॉक के 16 गांवों की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को बाधित रही। जिले में बदरीनाथ हाईवे समेत 46 अवरूद्व मोटर मार्गो को सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर एजेंसियां सड़क सुचारू करने में जुटी हैं। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग में लगातार भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सड़क को सुचारू करने में व्यवधान आ रहा है। नंदप्रयाग के पार्थाडीप के समीप लगातार मलबा आने और पत्थर आने से वाहनों के संचालन में खतरा बना है। यहां से वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही हो रही है। जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर लाता के पास दोनों तरह से सड़क बंद होने पर वहां पर भी रात्रि को 40 लोग फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है और मोटर मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। (एजेंसी)