5 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे
चमोली : बदरीनाथ हाइवे हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ की ओर दूध नाला पर मलबा आने से शनिवार सुबह यातायात के लिए बाधित रहा। जिला प्रशासन, सडक निर्माण ऐजेंसी द्वारा सड़क खोलने के लगातार प्रयास के बाद सुबह 11.45 बजे बदरीनाथ हाईवे सुचारू किया गया। शनिवार तक चमोली जिले में 20 सड़कें अवरुद्ध रहीं। जिनमें अधिकांश सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया शनिवार को बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से 10 किमी. आगे बदरीनाथ की ओर दूधवाले के निकट मलबा आने से बाधित हो गया था। सूचना पर सड़क निर्माण ऐजेंसी को जिला प्रशासन ने शीघ्र सड़क सुचारू करने के निर्देश दिए। भारी मात्रा में आये मलबे, बोल्डरों को हटाकर सड़क सुचारू करने के लिए मशीनें लगाई गई। शनिवार को जिस स्थान पर हाइवे बंद रहा वहां सड़क के दोनों ओर रुके यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाधित स्थान के 20 किमी. की परिधि में दुकान होटल नहीं होने से यात्रियों को हाइवे सुचारू होने से घंटों सड़क पर ही इंतजार करना पड़ा। (एजेंसी)