बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा में सात घंटे रहा बाधित
चमोली। चमोली जनपद में तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे रविवार को जगह-जगह सात घंटे तक अवरुद्ध रहा। इस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, टंगडी, छिनका, पुरसाड़ी, नंदप्रयाग व कमेड़ा के समीप तड़के पांच बजे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया था। जिसे सात घंटे बाद 12 बजे वाहनों की आवाजाही सुचारु हुआ। इस दौरान हाईवे बंद होने के चलते दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि जनपद में शनिवार देर रात से लगातार बारिश जारी है। जिससे बदरीनाथ हाईवे अलग-अलग जगह पर बाधित अवरूद्ध हो गया है। जिससे खोलने का कार्य संबंधित विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जबकि पागलनाला, छिनका, पुरसाड़ी व नंदप्रयाग में सुबह 10 बजे से ही आवाजाही शुरू हो गई थी। लेकिन कमेड़ा में लगातार पत्थर गिरने के कारण मोटर मार्ग को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।