कमेड़ा और कर्णप्रयाग में मलबा आने से बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
चमोली। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर मलबा गिर रहा है। शनिवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा में पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से सुबह पांच बजे से आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। सड़क बंद होने से हाईवे के दोनों तरफ कई वाहन फंसे रहे। बाद में जेसीबी की मदद से मलबा हटाने के वाद हाईवे पर सुबह आठ बजे यातायात बहाल किया गया। कर्णप्रयाग में उमा माहेश्वर आश्रम के पास सुबह छह बजे मलबा आया। जिससे एक घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में एनएच कार्यदायी संस्था ने सड़क से मलबा हटाकर यातायात बहाल किया। सड़क बंद रहने के दौरान कमेड़ा और कणर्प्रयाग में देहरादून, श्रीनगर, ऋषिकेश, गोपेश्वर, जोशीमठ, बदरीनाथ जाने वाले कई वाहन फंसे रहे। कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष डीएस रावत ने ने कहा कि कमेड़ा व कर्णप्रयाग में हाईवे पर गिरे मलबे व पत्थर को हटाकर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुबह ही बहाल कर दी गई थी।