बदरीनाथ हाईवे कई जगह रहा बाधित
चमोली : दो दिन की बारिश के बाद शनिवार को चमोली जिले में मौसम साफ रहा। लेकिन बदरीनाथ हाईवे समेत जिले के संपर्क मार्गों का का बुरा हाल बना हुआ है। बदरीनाथ हाईवे नन्दप्रयाग समेत 5 स्थानों पर बाधित रहा। शनिवार को जिले में 54 सड़कें अवरुद्ध रहीं। इस बरसात के सीजन में ऐसा पहली बार दिखा रहा। जब रिकार्ड संख्या में सड़कें मलबा बोल्डर आने से अवरुद्ध रहीं। शनिवार को भी बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर पहाड़ियों से बोल्डर और मलबा आने से अवरुद्ध रहा। नन्दप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे शनिवार की सुबह 5 बजे फिर मलबा आने से अवरुद्ध हुआ। वैकल्पिक मार्ग नन्दप्रयाग सैकोट सड़क भी पिंगल में 8 बजे बोल्डर पत्थर आने से 8 बजे बाधित हो गई थी। मशीन और मेन पावर के लगातार कार्य करने पर 11 बजे यह सड़क हल्के वाहनों के लिए खुल सकी। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने प्रशासन से जिले में बंद सडकों को सुचारू करने के कार्य में और तेजी लाने को कहा है। शासन के मांग करते हुए कहा सड़कें खोलने के लिए संसाधन बढ़ाए जाय। (एजेंसी)