सिरोबगड़ बाईपास से खांकरा तक सुधारा जाए बदरीनाथ हाईवे

Spread the love

रुद्रपयाग।ाषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ बाईपास से खांकरा तक पांच किमी सुधारीकरण एवं गड्ढामुक्त करने की मांग की है। उद्योग व्यापार मंडल खांकरा ने एनएच से मांग करते हुए कि हाईवे पर भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। खराब हाईवे के कारण तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठा रहे हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष बुद्घिबल्लभ ममगाईं ने एनएच लोनिवि के ईई को दिए ज्ञापन में कहा कि सिरोबगड़ बाईपास से खांकरा तक पांच किमी बदरीनाथ हाईवे बेहद खतरनाक एवं जानलेवा बना हुआ है। जिससे यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को हिचकोले खाकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। मार्ग की मौजूदा स्थिति को देखते हुए शीघ्र उक्त मार्ग का सुधारीकरण एवं गड्ढामुक्त कार्य करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। कहा कि राजमार्ग के दोनों ओर फुटपात समाप्त हो चुके है। जिससे पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों समेत स्थानीय लोगों का लगातार दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। हाईवे के किनारे नालियां पूर्ण रूप से बंद हो चुकी है। जिससे बरसाती पानी सीधे घरों में घुस रहा है। जिसका कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। हाईवे के दोनों ओर मिट्टी के ढेर लगे हैं। जिन्हें तल्काल हटाया जाए। सिरोबगड़ बाईपास से खांकरा तक उक्त मार्ग पर डामरीकरण करते हुए पुनर्निर्माण करवाया जाए। शासन के निर्देशों के क्रम में उक्त मार्ग को गड्ढामुक्त करते हुए राजमार्ग का स्थायी समाधान किया जाए। अन्यथा क्षेत्रीय लोगों को हाईवे को बाधित कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *