मलबा आने से एक घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे
ऋषिकेश। बारिश के कारण बदरीनाथ राजमार्ग शिवपुरी के पास मलबा आने से बाधित हो गया। इससे मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई। करीब एक घंटे बाद मलबा हटाने के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य हो पाया। उधर, नीलकंठ मोटर मार्ग भी सुबह के समय मलबा आने से आधा घंटे बाधित रहा। बारिश के कारण उत्तराखंड की सड़कों पर मलबा आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार सुबह सात बजे बदरीनाथ राजमार्ग पर शिवपुरी के पास पहाड़ से मलबा सड़क पर आ गया। पुलिस ने इसकी सूचना लोनिवि एनएच के कर्मचारियों की दी। मलबे को जेसीबी मशीन की मदद से एक घंटे के अंतराल में हटवाया गया। इसके बाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही चालू की गई। शिवपुरी चौक प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि मलबा हटाने के बाद यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई। उधर, लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के नीलकंठ मोटर मार्ग पर मलबा आने से दिक्कत आई। लोनिवि के सहायक अभियंता सत्यप्रकाश ने बताया कि बैराज रोड, गरूड़चट्टी, रत्तापानी, घट्टूगाड़, खैरखाल आदि स्थानों पर बारिश के कारण मलबा सड़क पर आया। लोनिवि कर्मचारियों ने मलबे को हटवाकर मार्ग पर आवाजाही सुचारु करवाई।