चमोली : जोशीमठ नगर से 4 किमी पहले झड़कुला नामक स्थान में शनिवार की सुबह लगभग दस बजे पहाडी से बोल्डर व मलवा आने से बदरीनाथ नेशनल हाईवे 1 घंटे बाधित रहा। बाद में बीआरओ की मशीनों ने पहाड़ी से आये मलबे व बोल्डर को हटाकर यातायात सुचारू किया। पिछले 5-6 दिनों से जोशीमठ विकासखंड में दिन में तो चटक धूप खिलने से क्षेत्र में उमस बढ रही है तो वहीं रात को मूसलाधार बारिश हो रही है। रात को बारिश व दिन को तेज धूम के कारण सड़क चौड़ीकरण के कारण जहां जहां पहाड़ी में दरारें आ रखी हैं वे टूटने लगी हैं। शनिवार की सुबह झडकुला के निकट पहाड़ी का कुछ भाग टूटकर नेशनल हाईवे में आ गिरा। जिस कारण से यहां पर वाहनों को एक घंटे तक सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। बाद में बीआरओ की मशीने से सड़क में आये मलबे और बोल्डर को हटाकर यातायात सुचारू किया। बारिश के कारण पिछले 10 दिनों से बदरीनाथ और हेमकुंड आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। आजकल बदरीनाथ पन्द्रह सौ से दो हजार के बीच ही तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं तो वहीं हेमकुंड में पांच सौ के लगभग तीर्थयात्री विगत कुछ दिनों से पहुंच रहे हैं। (एजेंसी)