चमोली : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा में भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा आने से चार घंटे बाधित रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसे रहे। लोग सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। हाईवे के दोनों तरफ मशीनें लगाकर एनएचआईडीसीएल मलबा हटाया। मशीनों बदरीनाथ हाईवे पर गौचर के पास कमेड़ा में पिछले दो वर्षों से लगातार भू-स्खलन हो रहा है। यहां पर पहाड़ी पर भारी बोल्डर अटके हैं। बारिश होते ही इनके नीचे की दलदली मिट्टी खसक जाती है और हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ जाता है। इस साल कमेड़ा में नौ से अधिक बार कई घटों तक वाहनों की आवाजाही बाधित हो चुकी है। (एजेंसी)