बढ़ते संक्रमण से व्यापारी चिंतित, सीएम से की बाजार बंद करने का समय तय करने की मांग

Spread the love

देहरादून। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से व्यापारी वर्ग चिंतित है। दून उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बाजार बंद करने का समय तय हो, ताकि एक समय पर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो जाएं और संक्रमण का खतरा कम हो सके। साथ ही सभी बाजारों का नगर निगम की ओर से नियमित सैनिटाइजेशन किया जाए। दून उद्योग व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवालकी अध्यक्षता में हुई। जिसमें व्यापार मंडल से संबद्ध सभी बाजार इकाइयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। व्यापारियों ने चिंता जताते हुए कहा कि कोविड-19 का वर्तमान दौर देहरादून में विस्फोटक होता जा रहा है। कुछ व्यापारियों की ओर से सुझाव आया कि शनिवार व रविवार को बाजार पूर्ण बंद किए जाएं या फिर बाजारों का समय घटा दिया जाए। लेकिन, बड़ी संख्या में इस बात का भी समर्थन किया कि अर्थ व्यवस्था, बाजार की स्थिति व केंद्र सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए बाजार बंद करना समाधान नहीं है। इस दौरान सभी व्यापारियों ने आपस में यह तय किया कि बाजार का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन होना अनिवार्य है। साथ ही शासन- प्रशासन की ओर से जो समय व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का पूर्व निर्धारित था उसका हर हालत में पालन करना जरूरी है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार को देहरादून के महापौर, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में चर्चा की जाएगी। व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल गोयल ने व्यापारी वर्ग को इस भयावह स्थिति में न घबराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, अपने प्रतिष्ठानों पर अपना व अपने कर्मचारियों के हाथ धोने की व्यवस्था आदि पर ध्यान दें।दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि आज जिस प्रकार से दून में कोरोना व्यापक रूप ले चुका है और उसका दुष्प्रभाव व्यापारियों में भी पड़ रहा है यह चिंता का विषय है। दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना पहले से भी ज्यादा पूरे देश में फैलता जा रहा है। प्रदेश व दून शहर, गली, मोहल्ला, बाजार भी अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले से ज्यादा अब अपने और अपनों को सुरक्षा प्रदान करनी है। साथ ही हम सबको नियमित मास्क, सैनिटाइजर आदि को उपयोग में लाने की ज्यादा जरूरत है। इस मौके पर दून उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील मैसोन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी अरोड़ा, प्रवीन जैन, संगठन मंत्री दीपक गुप्ता, सचिन माहेश्वरी, अमित वर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष मनीष बंसल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *