चन्द्रमोहन बड़थ्वाल, खुशहाल रावत व रमेश कुकरेती गेस्ट सम्मान से सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमाजंलि समागम समिति (गेप्स) के 41वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. चन्द्रमोहन बड़थ्वाल, खुशहाल सिंह रावत एवं रमेश चन्द्र कुकरेती को वर्ष 2020-21 के गेप्स सम्मान से सम्मानित किया गया। वर्ष 2020-21 की सर्वश्रेष्ठ ट्राफी नन्दन सिंह नेगी एवं राज किशोर ममगाईं को प्रदान की गई।
शुक्रवार को पदमपुर मोटाढांक में कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संस्थापक रामभरोसा कंडवाल, पूर्व प्रधान गोविन्द राम भट्ट ने माँ शारदा के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. सीएम बड़थ्वाल ने स्वस्ति वाचन एवं शिल्पा रावत, सुनीता ममगाईं, कविता गुसाईं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। गेप्स के मंत्री नन्दन सिंह नेगी ने गेप्स के इतिहास के बारे जानकारी दी। इस मौके पर गेप्स द्वारा हजारों युवाओं को देवभूमि नशा मुक्क्त हो कार्यक्रम से जोड़ने के लिये संकल्पित संकल्प पत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कोई जाति, धर्म व संस्था नहीं हो सकता। किसानों की आड़ में राष्ट्र ध्वज एवं राष्ट्रीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्घ शक्त कार्यवाही होनी चाहिए। देश द्रोहियों को देश से बाहर का रास्ता दिखाया जाय, तभी देश में शांति का वातावरण बन सकता है। मुख्य अतिथि गोविन्द राम भट्ट ने गेप्स के द्वारा सामाजिक हितों में किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। डॉ. सीएम बड़थ्वाल ने कहा कि 7 मई को डॉ. जयप्रकाश सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह में गेप्स की प्रेमांजलि एक ऐतिहासिक धरोहर स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आरएल कुकरेती ने किया। कार्यक्रम में कविता गुसाईं, नीरजा गौड़, अनुराग, अनूप, मोहित, मयंक, बीएस नेगी, नन्दन सिंह, सरोजनी कुकरेती, एमएल ममगाईं, शिल्पी रावतआदि उपस्थित थे।