बाफिला अध्यक्ष, कांडपाल बने सचिव
बागेश्वर। गायत्रि विद्या मंदिर में शनिवार को आयोजित शिक्षक -अभिभावक सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से गोविंद बाफिला अध्यक्ष व गणेश दत्त कांडपाल को सचिव बनाया गया। इसके अलावा सत्येंद्र असवाल कोषाध्यक्ष बनाया। हरीश पांडे, प्रताप राम, तुलसी बिष्ट, रेखा पांडे, नीता पांडे व हेमा पांडे सदस्य बनाए गए। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों के साथ सामंजस्य एवं सहयोग बनाए रखने का संकल्प दोहराया। इस दौरान स्कूल के पूर्व छात्र नमन पांडे व कोमल ने अनपे ने अनुभव सांझा किए। इस मौके पर तारा कांडपाल, कमला आर्या, मीना जोशी, सुरेंद्र कुमार ने अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य दुर्गा असवाल ने सभी का स्वागत किया।