बगैर नक्शे के बन रही दो दुकानों को किया सील
हल्द्वानी। प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिठौरिया में बगैर नक्शे के बन रही दो दुकानों को सील कर दिया। इस दौरान मौके पर हो रहे दुकान निर्माण के कार्य को भी पूरी तरह से बंद करा दिया गया। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर मौजूद दुकान मालिक पर कर्मचारियों के साथ मारपीट के प्रयास का भी आरोप लगाया है। गुरुवार को प्राधिकरण के सहायक अभियंता योगेश पंत, अवर अभियंता राजेश तिवारी, राकेश आर्या व अंकित आर्या राजस्व पुलिस की टीम के साथ बिठौरिया नंबर एक स्थित एक नवनिर्मित व्यावसायिक कांप्लेक्स में पहुंचे। इस दौरान टीम ने मालिक से व्यावसायिक दुकानों के निर्माण का नक्शा दिखाने को कहा, लेकिन वह नक्शा नहीं दिखा सके। इससे पहले दिए गए नोटिस के बावजूद परिसर में दुकानों का निर्माण चल रहा था। इस पर प्राधिकरण की टीम ने निर्माण रुकवाने का प्रयास किया। प्राधिकरण के सहायक अभियंता का आरोप है कि निर्माण कार्य रुकवाने पहुंची टीम के साथ दुकान मालिक ने मारपीट का प्रयास किया। बावजूद इसके प्राधिकरण की टीम ने मौके पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाकर दोनों दुकानों को सील कर दिया। इस दौरान कांप्लेक्स मालिक को चेतावनी दी गई कि भविष्य में उन्होंने नक्शा पास कराए बगैर निर्माण का प्रयास किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।