बागेश्वर डीएम विनीत कुमार दिल्ली में सम्मानित
बागेश्वर। कौशल विकास योजना में सर्वोत्तम अनलाइन प्रजेंटेसन पर बागेश्वर के डीएम विनीत कुमार दिल्ली में सम्मानित हुए हैं। नवाचार, रोजगार सृजन एवं कौशल विकास की योजनाओं के बेहतर संचालन और योजनाओं को जमीनी स्तर पर संचालित करने पर उन्हें यह सम्मान मिला है। उनके अनलाइन प्रजेंटेशन को राष्ट्रीय स्तर पर कौशल विकास की विभिन्न इकाइयों के सलाहकारों ने सराहा है। डीएम विनीत कुमार ने अपनी प्रशासनिक पहल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए रोजगार सृजन के लिए अवसर प्रदान करने के लिए अनलाइन प्रोजेक्ट बनाकर कौशल विकास योजना का अनलाइन प्रजेंटेशन किया था। इसके लिए आईएस अधिकारियों में उनके द्वारा दिए गए प्रजेंटेशन को केंद्रीय कौशल विकास विभाग ने उत्ष्ट स्थान दिया था। भारत सरकार के नवाचार एवं कौशल विकास की योजनाओं में बेहतर तकनीक उपाय, रोजगार सृजन के लिए विभिन्न आयामों, नियमों, लाभार्थी को लाभ लेने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने, योजनाओं को धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन पर कार्य हुआ। नवाचार आधारित रोजगार परक योजनाओं पर अपना प्रजेंटेशन दिया था। ताकि कौशल विकास की सलाहकार समिति द्वारा सराहा गया था। गुरुवार नौ जुलाई को दिल्ली में शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें सम्मानित किया है। डीएम विनीत कुमार ने कौशल विकास के लिए अपने अभियान को निरंन्तर जारी रखने की बात कही। उनके सम्मानित होने पर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, जिपं अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण आदि ने खुशी जताई है।