बागेश्वर में डेढ़ लाख की स्मैक के साथ पांच गिरफ्तार

Spread the love

बागेश्वर। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने द्यांगण-आरे बाईपास से पांच युवकों को 33.77 ग्राम स्मैक के साथ गिररफ्तार किया है। पांचों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवक स्मैक हल्द्वानी से ला रहे थे। कोतवाली में रविवार को मामला का खुलासा करते पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी ने पत्रकार वार्ता में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम उन्हें सूचना मिली की पांच युवक दो बाइक से कौसानी से बागेश्वर की ओर गए हैं। उनके पास स्मैक है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम द्यांगण-आरे बायपास पर सजग हो गई। यहां आने वाले हर वाहन की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान करीब पौने सात बजे बाइक संख्या यूके 02-6326 और यूके 02-3545 की तलाशी ली गई। इन वाहनों में पांच युवक बैठे थे। तलाशी के दौरान नरेंद्र सिंह दानू पुत्र आलम सिंह निवासी बदियाकोट के पास से छह ग्राम, हर्षित उर्फ हिमांशु पुत्र बीएस नेगी निवासी तहसील रोड के पास से 6.56, हिमांशु मेहता पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम हरसिला के पास से आठ, बिजेंद्र बिष्ट उर्फ गुड्डु पुत्र कुंदन सिंह निवासी ग्राम जौलकांडे से 6.24 तथा नीरज कपकोटी पुत्र आनन्द सिंह कपकोटी निवासी ग्राम गैरखेत से 10.97 समेत कुल 37.77 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसके बाद पुलिस पांचों युवकों को वाहन समेत कोतवाली ले आई। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। रविवार को सभी को न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद सभी को अल्मोड़ा जेल भेज दिया और वाहन को सीज कर दिया। जोशी ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत डेढ़ लाख है। युवकों को पकड़ने वाली टीम में एसएसआई खष्टी बिष्ट, एसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी, आरक्षी भुवन सिंह, अशोक पंवार, राकेश भट्ट, सुनील कुमार, दीवान प्रसाद तथा महेंद्र सिंह जीना शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *