बागेश्वर की टीम बनीं ओवरआल चैंपियन, सीडीओ ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खेल विभाग के तत्वावधान में बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बागेश्वर की टीम ओवर आल चैंपियन चुनी गई। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिता में अव्वल रही टीमों, खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रांसी स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल बालिकाओं की अंडर-13 आयु वर्ग में बागेश्वर की ऊषा ने पहला, टिहरी की दिव्या ने दूसरा व चमोली की प्रतिज्ञा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-13 डबल्स में बागेश्वर की अंशी, ऊषा की जोड़ी ने प्रथम, टिहरी की दिव्या, रिदिमा ने द्वितीय व चमोली की अराध्या, प्रतिज्ञा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 सिंगल में बागेश्वर की ज्योति पहले, यूएसनगर की तान्या पांडे दूसरे व यूएस नगर की मानसी तीसरे स्थान हासिल किया। अंडर-17 डबल्स में बागेश्वर की जिया, ज्योति ने प्रथम, चमोली की वंशिका, सूचि ने द्वितीय, देहरादून की नंदनी, दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 सिंगल में बागेश्वर की ज्योति मेहता ने प्रथम, नैनीताल की लवन्या ने द्वितीय, देहरादून की कशिश ने तृतीय व अंडर-9 डबल्स में बागेश्वर की दिया, ज्योति की जोड़ी ने प्रथम, टिहरी की मानसी, श्रेया ने द्वितीय, नैनीताल की लावन्या, बार्बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर खेल अधिकारी संदीप डुकलान आदि शामिल रहे।