बागेश्वर की ज्योति ने बढ़ाया जिले का मान
बागेश्वर। जिले में नियुक्त महिला पुलिस आरक्षी ने पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित 32वीं मैन-वुमैन वुशु सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। उनकी सफलता पर जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वर्ष 2016 बैच की उत्तराखंड पुलिस की महिला आरक्षी ज्योति वर्मा एक होनहार खिलाड़ी हैं। वर्तमान में देहरादून स्टेट पुलिस वुशु टीम में अभ्यासरत हैं। बीते 26 जून से एक जुलाई तक पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित 32 वीं मैनध्वुमैन वुशु सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक जीता है। इस उपलब्धि पर डीजीपी अशोक कुमार ने उन्हें सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा, सीओ अंकित कंडारी, शिवराज सिंह राणा आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।