मडलक में 24 अक्टूबर से होगा बग्वाली मेला
चम्पावत। सीमांत मडलक के मां भगवती मंदिर में भैयादूज पर लगने वाले बग्वाली मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले को लेकर युवक मंगल दल और ग्रामीणों ने बैठक में विचार विमर्श किया। 24 अक्टूबर से तीन दिनी मेला शुरू करने का निर्णय लिया।युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय की अध्यक्षता और उपाध्यक्ष पंकज सिंह पुजारी के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि देवी रथ वाल मार्ग को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही देवी मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। मेले को पूरी तरह से नशा मुक्त रखा जाएगा। बताया कि बगोटी में तीन दिन तक रात्रि जागरण और देवी आराधना की जाएगी। इसके बाद भैया दूज के दिन डोला बगोटी से देवी मंदिर मडलक के लिए प्रस्थान करेगा। भारत नेपाल सीमा में स्थित मडलक के भगवती मंदिर में हर वर्ष भैया दूज पर मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में सेल्ला, बगोटी, मजपीपल, मडलक और देवी के मैतबुंगा से देवी के रथ निकलते हैं। बगोटी गांव का देव रथ रस्सों के सहारे कठिन पहाड़ी को पार करते हुए सबसे दूर से आता है। बैठक में भाष्कर पांडेय, सतीश पांडेय, सुमित जोशी, राहुल पुजारी, शुभम पांडेय, पंकज राम, अमर राम, धीरज कुमार मौजूद रहे।