बहू ने माता-पिता के साथ मिलकर सास से मारपीट की
संवाददाता, हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी एक बहू पर अपने माता-पिता के साथ मिलकर सास के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने नौ महीने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक लालमंदिर कॉलोनी, ज्वालापुर निवासी दीपक कुमार का विवाह 17 मार्च वर्ष 2019 को ज्वालापुर आंबेडकरनगर कड़च्छ निवासी स्वाति पुत्री रामजी लाल के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसके घर में दखल कर रहे थे। 4 मई वर्ष 2019 को ससुराल वालों ने दीपक को ज्वालापुर की एक चौकी में बुलाया। दीपक ने आरोप लगाया कि उसको मानसिक रूप से परेशान करने की कोशिश ससुराल वालों ने की। शिकायत के मुताबिक घटना 17 सितंबर की जब, दीपक अपने घर पर नहीं था। आरोप है कि ससुर रामजी लाल, सास पूनम और पत्नी स्वाति ने मिलकर उसकी माता मेमता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से मारपीट की गई। जिसमें दीपक की माता की पैर की हड्डी टूट गई। इसके बाद महिला का उपचार ऋषिकेश एम्स में चला। इसकी शिकायत दीपक ने पुलिस में की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शुक्रवार को रामजी लाल, पूनम पत्नी रामजी लाल, स्वाति पत्नी दीपक कुमार निवासीगण आंबेडकर नगर कड़च्छ ज्वालापुर के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने की है।