बहुगुणा ने रखी पहाड़ के विकास की आधार शिला
चमोली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर विभिन्न संगठनों ने उन्हें याद किया। वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ के विकास की आधार शिला उन्होंने रखी। गोपेश्वर में आयोजित गोष्ठी में गढ़वाल-कुमाऊं बहुगुणा विचार मंच के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी ने कहा हेमवती नन्दन बहुगुणा के राजनैतिक कौशल के लिए देश उन्हें आज भी याद करता है। अविभाजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते पहाड़ों की विकास के उन्होंने जो काम किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। गढ़वाल कुमाऊं कमिश्नरी के लिए केंद्र से अलग 400 करोड़ के बजट की व्यवस्था की। छात्रों को पढ़ाई के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में वजीफा भी मंजूर किया। (एजेंसी)