कर्णप्रयाग में बहुगुणानगर व सुभाषनगर आपदा प्रभावितों ने की नारेबाजी

Spread the love

चमोली(। नगरपालिका क्षेत्र कर्णप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्र बहुगुणानगर और सुभाषनगर में प्रभावितों को जोशीमठ की तर्ज पर मुआवजा न मिलने और सुरक्षा के उपाय न होने और से नाराज लोगों ने रविवार को मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द बहुगुणानगर और सुभाषनगर के लोगों की समस्याओं का हल करने की मांग की। रविवार को सभासद रीना रावत की अगुवाई में गुस्साए लोगों ने कहा बहुगुणानगर में पिछले ढाई सालों से भूधंसाव होने से 30 से अधिक परिवार खतरे की साए में अपने टूटे-फूटे घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। प्रशासन की ओर से कई बार वहां पर मौका मुआयना किया गया, लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किया जा रहे हैं। कहा कि अभी तक कई प्रभावितों को मुआवजा भी नहीं दिया गया है। नाराज लोगों ने कहा कि सुभाषनगर में भी पांच से अधिक आवासीय मकानों को भूस्खलन से खतरा बना है। इसलिए बहुगुणानगर और सुभाषनगर केआपदा प्रभावितों को जोशीमठ की तर्ज पर मुआवजा दिया जाए। गुस्साए लोगों ने अपर बाजार, ईडाबधाणी, जखेड़ व राजनगर में भी भूस्खलन रोकने के उपाय करने की मांग की है। कहा कि समस्याओं पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर व्यापार संघ के नेता पुष्कर रावत, सभासद कमला रतूड़ी, उत्तम सिंह, बीपी सती, महेश खंडूड़ी, मनवर रावत, हरिराम, सुधीर नेगी, सबीना, डॉ. संजय नौटियाल, सुभाष गैरोला, संजय रावत, राजेश नेगी, रामदयाल, हरीश चौहान, अंशी देवी, उमा जोशी, रामेश्वरी मणि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *