बहुउद्देशीय शिविर में विधायक दिलीप रावत ने सुनी जनता की समस्याएं
– विभिन्न समस्याओं का अधिकारियों ने किया निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत की अध्यक्षता में आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिखोलीखाल में स्थानीय जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर समस्याओं का समाधान किया गया तथा प्रमाण पत्र भी बनाए गए। क्षेत्रीय विधायक मंहत दिलीप ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही जनता की समस्याओं का निस्तारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, खतौनी नकल, पीएम किसान निधि, पैन कार्ड, राशन कार्ड संशोधन, स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए गए।
आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा की क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे स्थानीय जनता की समस्याएं हल हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। कहा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। शिविर में समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बहुउद्देशीय शिविर में 35 लोगों के आय प्रमाण पत्र, 05 के जाति, 25 के स्थायी निवास, 05 के रोजगार पंजीकरण, 59 लोगों को खतौनी नकल , 38 लोगों के पीएम किसान सम्मान निधि, 03 का दाखिला खारिज, 01 का भूमि प्रमाण पत्र, 05 नए पेन कार्ड, 22 के राशन कार्ड संशोधन, 75 का स्वास्थ्य परीक्षण, 09 दिव्यांगों के पंजीकरण, 90 लोगों को परिवार रजिस्टर नकल, 04 को विधवा पेंशन, 09 के वृद्धावस्था पेंशन लगाई गई। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा 36 पशुपालकों को खुरपक्का, मुखपक्का की दवाई वितरित की गई तथा उद्यान विभाग द्वारा किसानों को बीज व कृषि यंत्र वितरण किए गए।
इस अवसर पर प्रमुख नैनीडांडा प्रशांत कुमार, उप जिलाधिकारी धुमाकोट जितेंद्र वर्मा, खंड विकास अधिकारी संतोष नेगी, एसएचओ प्रमोद गोस्वामी सहित खुशाल सिंह मनीषा धर्मसतू, आनंद रावत तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो 6 संलग्न है
फोटो 6 का कैप्शन:- बहुउद्देशीय शिविर में जनता की समस्याएं सुनते अधिकारी।