जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ब्लॉक पौड़ी के गगवाड़स्यूं घाटी स्थित सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर में पांच दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले में छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम होंगे और हास्य कलाकार संदीप छिलबट दर्शकों को गुदगुदाएंगे। लोक गायक मुकेश कठैत जागरण करेंगे। मंदिर समिति बलोड़ी की ओर से चतुर्दशी मेला एक से पांच नवंबर तक होगा। शिव ध्वजा यात्रा व आरोहण, चक्रव्यूह का मंचन, लोक गायिका संगीता ढौंडियाल व साहब सिंह रमोला की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। अध्यक्ष केशर सिंह कठैत, सचिव जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कि मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।