कोटद्वार-पौड़ी

देवलेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चर्तुदशी मेला 22 से

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले के गगवाड़स्यूं घाटी स्थित सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर बलोड़ी परिसर में 22 नवंबर से पांच दिवसीय आठवें बैकुंठ चर्तुदशी मेला शुरू होगा। मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। मेले में शिव ध्वजा, मार्च पास्ट, झांकी, देवडोलियां, विभिन्न स्तर की खेल प्रतियोगिताएं, थड़िया-चौफला, महिला मंगल दलो के बीच कीर्तन-भजन प्रतियागिता होगी। लोक गायक किशन महिपाल, अमित सागर, दिनेश भारती, दीपक कुमार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी विशेष आकषण का केंद्र रहेंगी। मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। समापन पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी शिरकत करेंगी।
सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर बलोड़ी परिसर में गगवाड़स्यूं घाटी के 34 गांवों के ग्रामीण सामूहिक प्रयास से मेले का आयोजन करते आ रहे हैं। इन दिनों मंदिर परिसर में मेले के आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर समिति के सचिव जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कि 22 नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आगाज शिव ध्वजा चढ़ाने के साथ होगा। इस वर्ष ननकोट गांव के ग्रामीण शिव ध्वजा लाएंगे। इसके बाद मार्च पास्ट, झांकी, कलश यात्रा, लोक गायक दिनेश भारती व साथियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी। इस दौरान श्री देवलेश्वर महादेव की महता पर रचित चार भजनों के एलबम को भी रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मंदिर पूजन, विभिन्न गांवों के देवडोलियों स्वागत, महिला मंगल दलों द्वारा कीर्तन-भजन की प्रस्तुतियां एवं विद्यालयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 24 नवंबर को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही प्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल की सांस्कृति प्रस्तुति होगी। बताया 25 नवंबर को खेल प्रतियोगिताएं, मैराथन, लोक गायक अमित सागर व अमित खरे की प्रस्तुतियां होगी। कहा लोक गायक दीपक कुमार रात्रि जागरण में जागर के साथ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान विहंगम झांकियों की प्रस्तुति भी होगी। उन्होंने बताया 26 नवंबर को सुबह पांच बजे ब्रह्मकुंड में स्नान, हवन, थड़िया-चौफला की प्रस्तुति, सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह और भंडारें में प्रसाद वितरण के साथ मेले का समापन होगा।

हनुमान का लंका गमन रहेगा आकर्षण का केंद्र
पौड़ी : बैकुंठ चतुर्दशी मेले में 26 नवंबर को पहली बार रामायण के कुछ अंशों को मार्मिक रूप में दर्शाया जाएगा। जिसमें हनुमान का वायु मार्ग से लंका गमन आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा हनुमान रावण संवाद, श्रीराम-रावण युद्ध का मंचन होगा।

खडा दीया अनुष्ठान के लिए 25 तक करें पंजीकरण
पौड़ी : सिद्धपीठ देवलेश्वर महादेव मंदिर बलोड़ी में नि:संतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए खडा दीया अनुष्ठान करते हैं। यहां सनातन समय से यह अनुष्ठान होता है। इस वर्ष आगामी 25 नवंबर को होने वाले अनुष्ठान के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। अभी तक 7 नि:संतान दंपतियों ने पंजीकरण कराया है। सिद्धपीठ में यह अनुष्ठान नि:शुल्क होता है। इसके लिए नि:संतान दंपति आगामी 25 नवंबर शाम चार बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!