भाजपाईयों ने जयन्ती पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और पार्टी के प्रेरणा स्रोत डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष पंकज भाटिया ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि देश में एक विधान एक निशान होना चाहिए। जिसके चलते दृढ़ निश्चय के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई। जो कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धाजंलि है।
भाजपा नगर मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, जिला मंत्री मंजू जखमोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला, सुरेन्द्र बिज्लवाण, रामकुमार अग्रवाल, पूनम थपलियाल, अनीता शर्मा, कुलदीप रावत, गजेन्द्र मोहन धस्माना, कमल थापा ने संयुक्त रूप से डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। नगर अध्यक्ष सुनील गोयल ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा स्रोत हैं, उन्होंने देश की अखंडता को अक्षुण्य रखने के लिए अपना बलिदान तक दे दिया। उन्होंने देश की अखंडता के लिए आवश्यक विषयों को बेहद सहज और सरल शब्दों के माध्यम से आम जनता को समझाते हुए राष्ट्रवाद की विचारधारा से जोड़ने का ऐसा राजनीतिक आन्दोलन प्रारम्भ किया कि भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है।