बाजपुर 5838 भूमि की लेकर हुए मुकदमें से खफा कांग्रेसी
रुद्रपुर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक संदीप सीमा और व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीडी चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बाजपुर में 5838 एकड़ भूमि पर मालिकाना हक वापस लेने के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने पहुंची नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृददेश से मुलाकात करने आ रहे किसानों को पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस सहित किसानों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। उनका आरोप था कि सरकार लोकतंत्र की आवाज को कुचलने की कोशिश कर रही है। इस दौरान जिला संयोजक संदीप चीमा ने कहा कि बाज़पुर बचाओ मुहिम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास, धरना सहित आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने मालिकाना हक किसानों को देने और दर्ज मुकदमा वापिस लेने की मांग की। आगाह किया कि जल्द ही उन की मांगों को पूरा नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। यहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, जिला महासचिव सुशील गाबा, प्रदेश सचिव नंदलाल, जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह ढिल्लों, पूर्व छात्रसंघ सचिव अभिजीत पाठक, आशीष यादव, गुरप्रीत सिंह, मित्रपाल सिंह आदि मौजूद थे।