बाजपुर हेल्थ वेलफेयर फंड से होगी कोरोना पीड़ितों की मदद

Spread the love

बाजपुर। बाजपुर हेल्थ वेलफेयर फंड से कोरोना पीड़ितों की मदद की जाएगी। इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बैठक कर संगठित होकर इस महामारी से लड़ने का संकल्प लिया। सोमवार को नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते की अगुवाई में हुई जनप्रतिनिधियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, अपितु हम सभी को मानवता का परिचय देते हुए अपने क्षेत्र, प्रदेश व देश को बचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस दौरान निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण का शिकार होने वाले व्यक्तियों की जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन इत्यादि उपलब्ध करवाने में मदद की जाएगी तथा इसके लिए अस्पताल में वार्ड स्थापित करवाने का कार्य किया जाएगा जिसमें र्आिथक समस्या व्यवधान न डाले इसके लिए बाजपुर हेल्थ वेलफेयर फंड जुटाने के लिए बैंक में खाता खुलवाने की बात कही गई। पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी लोगों की सहमति पर बाजपुर हेल्थ वेलफेयर फंड के नाम से खाता खुलवाने का निर्णय लिया गया है और एक सप्ताह के अंदर इस फंड के माध्यम से मदद प्रदान करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फंड के माध्यम से कार्य संचालन के लिए समिति का गठन भी किया जा रहा है। इस मौके पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सिंह स्वरूप भारती, आप नेता अरुण शर्मा, सभासद जगतजीत सिंह, राजदीप तिवारी, ज्ञान चंद्र मित्तल, वंशीधर मिश्रा, सीएचसी के चिकित्सक डा.वीके सिंह, रवि चौहान, भगवंत मियान, गणेश यादव, रामअवतार यादव, नत्था सिंह, संजय रुहेला, भूपेंद्र कौर बेदी, विवेक पांडेय, नंदलाल यादव, वाजिद अली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *