Skip to content
-
काशीपुर। नगर पालिका में तैनात ग व घ श्रेणी के न्यूनतम वेतन कर्मियों की चार सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए उत्तराखंड निकाय कर्मचारी महासंघ एवं स्वच्छकार सफाई कर्मचारी संघ की स्थानीय शाखा ने ईओ को नोटिस देकर 24 घंटे में मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में शनिवार (आज) से अनिश्चितकालीन काम बंद तथा कलमबंद हडताल पर जाने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को स्वच्छकार सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारी शाखा अध्यक्ष चंद्रजीत प्रेमी के नेतृत्व में नगर पालिका पहुंचे, जहां इन लोगों ने नगर पालिका के ईओ मनोज दास को नोटिस दिया। इन लोगों ने कहा कि नगर पालिका परिषद के अंतर्गत कार्यरत न्यूनतम वेतन कार्यालय एवं सफाई स्टाफ के 31 कार्मिकों को दिसंबर 2023 से वर्तमान तक वेतन का डीए सहित अन्य भत्तों का भुगतान करने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही इन कार्मिकों का वर्ष 2011 से 2019 तक का पीएफ अभिधान और नियोक्ता अंशदान 24 प्रतिशत धनराशि को एक मुश्त पीएफ खातों में जमा करने, उक्त कार्यालय स्टाफ एवं सफाई स्टाफ पर्यावरण मित्रों सहित 31 कर्मी जो 1989 से आज तक कार्यरत हैं उन्हें नियमित करने तथा ठेके प्रथा पर कार्यरत कर्मचारियों को दैनिक वेतन एवं न्यूनतम वेतन कर्मचारी के रूप में नियुक्त करने की मांग की जा रही है। पूर्व में भी इन्हीं मांगों को लेकर एक नोटिस दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद यह मांगे पूरी नहीं हुई हैं। इसीलिए यह नोटिस पुन: दिया गया है। कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो फिर यह सभी कर्मचारी काम बंद एवं कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में सुरेश वालमीकि, मुकेश वाल्मीकि, मिल्ले, उमेश, रितिक, विनोद, आकाश, संजय, सीताराम तिवारी, संजय, बनवारी लाल आदि मौजूद थे।
error: Content is protected !!