काशीपुर(। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बन्नाखेड़ा में रविवार दोपहर एक खनन कारोबारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेला था और परिवार के अन्य सदस्य गुरुद्वारे गए हुए थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच की जा रही है मृतक की पहचान गुरजीत सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय जोगेंद्र सिंह के रूप में हुई है। गुरजीत उत्तर प्रदेश के स्वार क्षेत्र में साझेदारी में स्टोन क्रशर स्थापित करने की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार को ही उसे क्रशर लगाने की अनुमति मिली थी। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर परिवार के लोग गुरुद्वारे मत्था टेकने गए थे, तभी गुरजीत ने घर में रखे अवैध तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। जब परिजन लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उन्होंने पीछे की खिड़की तोड़कर भीतर प्रवेश किया, जहां गुरजीत का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि मृतक किराये के मकान में रह रहा था, जबकि उसका स्वयं का मकान बन्नाखेड़ा में निर्माणाधीन था। प्रारंभिक जांच में किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गुरजीत के पास अवैध हथियार कहां से आया और उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों, मानसिक स्थिति और अवैध तमंचे की आपूर्ति से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी है।