रस्सा-कस्सी में बजरंग और डायमंड जिम ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर में अमर शहीद नागेंद्र सकलानी, मोलू भरदारी स्मृति एवं विकास मेले के दूसरे दिन स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, महिलाओं की कीर्तन एवं भजन प्रतियोगिताओं के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं ने लोगों का मन मोहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने मेले में पहुंचकर कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।
रामलीला मैदान में गुरुवार को महिला एंव पुरूष वर्ग की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में टीमों ने प्रतिभाग किया। पुरूष वर्ग की टीम में बजरंग जिम ने प्रथम, कोतवाली कीर्तिनगर की टीम द्वितीय रही। जबकि महिला वर्ग में डायमंड जिम की टीम प्रथम व शिक्षा विभाग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिशु प्रदर्शनी में काव्यांश भंडारी ने प्रथम, ऊर्जा उनियाल ने द्वितीय एवं मैत्री थपलियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कल्पना कठैत, पूर्व प्रमुख विजयंत निजवाला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, भगत सिंह राणा, भगवती प्रसाद चमोली, रेवत सिंह मिंया आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)