हरियाणा में हुई हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विहिप का प्रदर्शन
हल्द्वानी। हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा और आगजनी के विरोध में बुधवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली। इसके बाद हीरानगर चौराहा के पास नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।
बजरंग दल के कार्यकर्ता बुधवार को पीलीकोठी स्थित विहिप कार्यालय पर एकत्र हुए। इसके बाद दोनों संगठनों के कार्यकर्ता रैली निकालते हुए हीरानगर चौराहा पहुंचे। उन्होंने नूंह में हमला करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ नारेबाजी की। विहिप के प्रान्त सह मंत्री धीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि नूंह में प्राचीन नल्हड़ शिव मन्दिर से निकाली जा रही धार्मिक यात्रा पर कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया। जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और कई आगजनी की भेंट चढ़ीं। इसमें कई विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं। हम इसकी निंदा करते हैं और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक जोगेंद्र राणा ने बताया कि बुधवार को बजरंग दल और विहिप ने पूरे देश में इस घटना के विरोध में रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया है।