होटल पहुंचे युगल को लेकर बजरंग दल ने काटा हंगामा
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के एक होटल में अलग अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्रा के पहुंचने पर बजरंग दल ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा होने पर आनन फानन में पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने प्रेमी युगल को कोतवाली ले आई। जिसके बाद युवक का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। छात्रा को कोतवाली से जाने दिया गया। क्षेत्र के गांव सराय मार्ग पर स्थित एक होटल में एक युगल रविवार देर शाम पहुंचा। युगल के पहुंचने के चंद मिनट में ही बजरंग दल से जुड़े लोग होटल में पहुंच गए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युगल के अलग अलग समुदाय से ताल्लुक रखने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा होने पर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युगल को अभिरक्षा में ले लिया। जिसके बाद उन्हें कोतवाली लाया गया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में सामने आया कि दोनों क्षेत्र के एक नर्सिंग कलेज में अध्यनरत है। एएसआई पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि युवक रुड़की क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि युवती कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल की निवासी है। युवती क्षेत्र में ही किराए पर रहती है। युवक का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया है।