बजरंग दल ने प्रदर्शन कर अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग
पिथौरागढ़।ाषिकेश की घटना पर बजरंग दल ने आक्रोश जताया है। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए सरकार से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है। रविवार को नगर के रई क्षेत्र में प्रांत प्रमुख सोनम पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रांत प्रमुख पांडे ने कहा उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। लेकिन अंकिता के हत्याकांड ने देवभूमि को शर्मशार किया है। ऐसी घृणित मानसिकता वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा देनी होगी ताकि फिर कोई ऐसा करने के बारे में सोचे भी ना। किरन प्रसाद ने कहा सरकार एक तफ बेटियों को आगे बढ़ाने को प्रयासरत है, लेकिन दूसरी तरफ इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जिला संयोजक पवन नाथ और धीरज वर्मा ने कहा अंकिता को न्याय मिलना चाहिए। हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने की मांग की है। चंदा बसेड़ा ने कहा आज दुनिया में विश्व बेटी दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन दुरूख की बात है कि उत्तराखंड की बेटियां ही बेटी को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करने को मजबूर हैं। बाद में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अंकिता को श्रद्घांजलि दी।