बकाया का नहीं किया भुगतान तो 24 को मिल गेट पर धरना
रुड़की। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने मंगलौर गुड़ मंडी पर बैठक कर एलान किया कि यदि 23 नवंबर तक किसानों का पिछला पुरा भुगतान नहीं हो जाता है तो 24 नवंबर को मिल गेट पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। शुक्रवार को मंगलौर गुड़ मंडी परिसर में भाकियू की एक पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि मिल प्रबंधन पर किसानों का 25 दिन का बकाया है। बकाया भुगतान को लेकर प्रबंधन का रवैया टरकाने वाला है। कई बार इस बारे में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वादा यह था कि पेराई सत्र शुरू होने से पहले पूरा भुगतान होगा। इसलिए अब किसान मिल प्रबंधन के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि आज किसान के लिए खेती घाटे का सौदा साबित होती जा रही है। अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है। धान के किसान परेशान घूम रहे हैं। वहीं गन्ने के दाम अभी तक भी घोषित नहीं किए गए हैं। इसको लेकर किसानों में आक्रोश है। प्रदेश सचिव रवि कुमार ने कहा कि मिल प्रबंधन लगातार किसानों को परेशान कर रहा है। गन्ना खरीद को लेकर तमाम तरह की बहानेबाजी की जा रही है। किसानों का गन्ना मिल से बाहर कर दिया जा रहा है। इसी बीच चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह किसानों के बीच पहुंचे। महाप्रबंधक ने किसानों को बताया कि मिल प्रबंधन की ओर से किसी तरह का शोषण नहीं किया जा रहा है। किसानों का गन्ना चार घंटे में तोला जा रहा है। इसके अलावा पर्ची की समय अवधि 72 घंटे रखी गई है। ओमप्रकाश की अध्यक्षता एवं राकेश लौहान के संचालन में आयोजित पंचायत में चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, किरण पाल सिंह, ओमपाल सिंह, रविदर धामा, जनक सिंह, सतपाल, हिमांशु, सोमबीर आदि मौजूद रहे।