बकायेदारों से वसूली को ऊर्जा निगम ने चलाया डोर टू डोर अभियान
हरिद्वार। ऊर्जा निगम ने बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए डोर टू डोर अभियान की शुरुआत कर दी है। मायापुर और ज्वालापुर क्षेत्र में टीम डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है। 10 हजार से ऊपर के बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। ऊर्जा निगम ने डोर-टू-डोर अभियान चलाने से पहले 10 हजार से ऊपर के बकायेदारों की लिस्ट तैयार की। जिसमें मायापुर डिवीजन और ज्वालापुर, कनखल से समेत कई क्षेत्रों के करीब 5000 से ज्यादा उपभोक्ता हैं। जिन्होंने काफी समय से बकाया जमा नहीं किया है। इनके खिलाफ अब टीम ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की है। दो दिन पहले भी ज्वालापुर क्षेत्र में करीब 12 लोगों के कनेक्शन काटे गए। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी नोटिस दिए गए। गुरुवार को ज्वालापुर और मायापुर कनखल व देहात क्षेत्रों में ऊर्जा निगम की टीम ने डोर-टू-डोर अभियान चलाया। इस दौरान बकायेदारों को नोटिस देकर जल्द बकाया जमा करने की हिदायत दी गई। निर्धारित समय के बाद बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी। बकायेदारों से वसूली के लिए डोर टू डोर अभियान की शुरुआत कर दी गई है। बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। बकाया जमा करने को लेकर नोटिस देने की कार्रवाई चल रही है।
वीएस पंवार, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम