जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यूनिकस अकेडमी में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस दौरान फाइनल मुकाबला बाल भारती स्कूल के नाम रहा। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में 28 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला बलूनी पब्लिक स्कूल व बाल भारती के बीच खेला गया। जिसमें पांच गोल से बाल भारती विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल में सेंट जोसफ कावेंट स्कूल ने हेरीटेज को 6-01 से हराया। इसके उपरांत रविवार दोपहर करीब 12 बजे प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें बाल भारती स्कूल ने शुरु में ही 2-0 से बढ़त बना दी थी। लेकिन, हाफ टाइम के बाद कावेंट स्कूल ने जबरदस्त वापसी करते हुए अर्नव व स्वस्तिक के गोल की बदौलत दो गोल बराबर कर दिए। मैच के अंतिम क्षणों में बाल भारती की ओर से सौरभ पटवाल व अभिराज रावत ने निर्णायक गोल दागकर 4-2 से प्रतियोगिता बाल भारती के नाम की। मुख्य अतिथि पिनाकी सेन, राहुल, कमल राय, अंतरराष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील रावत ने प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बाल भारती के सौरभ पटवाल को प्रतियोगिता में आठ गोल दागने के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही गोल्डन बाल का खिताब ओम को मिला, जबकि कांवेट के मो. साद को बेस्ट खिलाड़ी का खिताब दिया गया। इस मौके पर सरोजनी रावत, लक्ष्मी रावत, हिमानी रावत, यामिनी रावत आदि मौजूद रहे।