जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बारहवीं शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को बाल भारती और एमकेवीएन के मध्य खेला गया। जिसमें बाल भारती ने 2-1 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच का शुभारंभ गिरिराज सिंह रावत एवं प्रकाश कोठारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले हाफ के 25वें मिनट में बाल भारती के खिलाड़ी ने 20 गज की दूरी से गोल कर टीम को बढ़त दिला दी, दूसरे हाफ में एमकेवीएन के दिव्यांशु नेगी ने पेनल्टी के जरिये गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों ही टीमों ने गोल करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इंजरी टाइम में बाल भारती के शिव कुमार ने निर्णायक गोल कर बाल भारती को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का दूसरी बार चैंपियन बना दिया। इस मौके पर सर्वाधिक गोल करने वाले ओम रावत को गोल्डन बूट, आयुष बिष्ट को गोल्डन गलव्स, दिव्यांशु नेगी को गोल्डन बॉल से नवाजा गया। श्रीमती लक्ष्मी रावत ने सामर्थ बिष्ट को उदायिमान खिलाड़ी एवं अंतराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार यथार्थ भारद्वाज को दे कर पुरस्कृत किया। उपविजेता टीम को मेडल, ट्रॉफी प्रकाश कोठरी द्वारा एवं छ: हजार की नकद धनराशि सेवानिवृत ले. कर्नल चनद्रपाल पटवाल द्वारा प्रदान की गयी। विजेता टीम को ट्रॉफी मुख्य अतिथि पूर्व कबीना मंत्रीाी सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा एवं विजेता धनराशि 12 हजार की धनराशि गिरिराज सिंह रावत द्वारा प्रदान की गयी।