बाल विकास में आउटसोर्स से तैनात कार्मिकों की सेवा समाप्त
चम्पावत। बाल विकास विभाग में आउटसोर्स से तैनात कार्मिकों की सेवा समाप्त हो गई है। आउटसोर्स के तहत 20 कर्मचारियों की तैनाती एक वर्ष पूर्व की गई थी। कार्यदायी एजेंसी के ब्लैक लिस्ट किए जाने से इन कार्मिकों को फिलहाल बाहर का रास्ता दिखाया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग में एक साल पूर्व आउटसोर्स से 20 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। कर्मचारी दीपक बोहरा और कमल जोशी ने बताया कि वन स्टाप सेंटर, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मातृ वंदना योजना और महिला शक्ति केंद्र में कर्मचारियों को तैनाती मिली थी। इसी दौरान आउटसोर्स से कर्मचारियों को तैनात करने वाली एजेंसी को शासन ने किसी कारण से ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इसकी गाज जिले में तैनात 20 कर्मचारियों पर गिरी है। इससे पूर्व कर्मचारियों को नौ माह का वेतन भी नहीं मिल सका है। सेवा समाप्त होने से कर्मचारियों में निराशा है। डीपीओ पीएस बृजवाल ने बताया कि नई एजेंसी तैनात करने के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा।