धूमधाम से निकाली बालाजी की रथ यात्रा, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
श्री बाला जी वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन निकाली गई शोभा यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री बालाजी मंदिर वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शहर में बैंडबाजों के साथ बालाजी की रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बालाजी के रथ को खेंचकर अपने परिवार के लिए सुख-शांति की कामना की। रथ के साथ विभिन्न मनमोहक झांकियां भी चल रही थी।
बदरीनाथ मार्ग स्थित टाटा मोटर्स के पास से निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दिलीप रावत व वीरेंद्र सिंह रावत ने किया। इसके उपरांत बैंडबाजों की धुन के साथ शहर में बालाजी के रथ व शिव पार्वती की झांकी, खाटू श्याम, श्री राधाकृष्ण की झांकी, हनुमान जी की झांकी निकाली गई। शोभा यात्रा में बालाजी का डोला आकर्षण का केंद्र रहा। बदरीनाथ मार्ग से शुरू होते हुए झांकी झंडाचौक, नजीबाबाद रोड से होते हुए वापस बालाजी मंदिर में पहुंची। सड़क पर विभिन्न संगठनों की ओर से शोभा यात्रा के लिए जल-पान और प्रसाद के स्टाल लगाए गए थे। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बालाजी की भव्य शोभायात्रा के दर्शन किए। बाला जी मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को बालाजी को छप्पन भोग लगाए जाएंगे। साथ ही रात्रि भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।