बलबीर बनें श्रमजीवी यूनियन के अध्यक्ष
नई टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई का गठन शनिवार को सर्वसम्मति से प्रेस क्लब में किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर बलबीर नेगी, उपाध्यक्ष पद पर राजेश डियूंडी और विजय गुसांई, महामंत्री पद पर प्रदीप डबराल, सचिव पद पर शीशपाल रावत, प्रमोद चमोली, सीमा नैथानी और ज्योति डोभाल, कोषाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र भंडारी और संप्रेक्षक पद पर विजय पाल राणा को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में शैलेंद्र भट्ट, विजय खंडूड़ी, डीपी उनियाल, अब्बल रमोला, केशव रावत, अंकित मित्तल, मनमोहन रावत शामिल किये गये। (एजेंसी)