बलबीर गिरि संभालेंगे उत्तराधिकारी के रूप में बाघंबरी मठ की गद्दी
हरिद्वार। निरंजनी अखाड़ा में आज सुबह एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें श्री महंत नरेंद्र गिरि जी के ब्रह्मलीन होने के बाद उनके स्थान पर नए महंत की ताजपोशी को लेकर चर्चा की गई । पत्रकार वार्ता में महंत रविंद्रपुरी ने बताया कि बाघंबरी मठ में संचालन के लिए बोर्ड बनाया जा रहा है। उक्त बोर्ड अखाड़े के हित और मर्यादा में कार्य करवाने के लिए बनाया जा रहा है। जिसमें पांच संत शामिल होंगे।
श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की षोडशी भंडारे से पहले बोर्ड का गठन होगा। बताया कि गुरुवार को निरंजनी अखाड़े में अखाड़े के पंचों की बैठक में यह निर्णय लिया गया । बोर्ड के नियमानुसार ही नया महंत काम करेगा। बैठक हरिद्वार में श्री निरंजनी अखाड़ा परिसर में हुई। महंत श्री रविन्द्र पूरी ने बताया कि बलबीर की महंत ओर ताजपोशी से पहले उनके चरित्र की पूरी जांच की जाएगी। अगर कोई आपराधिक मामला निकलता है तो तुरन्त एक्शन होगा। नियम सब पर लागू होंगे। उन्होंने बताया कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने जो वसीयत लिखी है वो है तो नियम विपरीत लेकिन उसे माना जाएगा। बलबीर को नरेंद्र गिरी महंत बनाना चाहते थे तो उन्हें बनाया जाएगा। बोर्ड उस पर निगरानी रखेगा।