गुब्बारों से सजे गेट समेत अन्य सुविधाओं ने किया मतदाताओं को आकर्षित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी/कोटद्वार : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को हुए मतदान के पर्व को सफल बनाने के लिए सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा ने आदर्श बूथ सेंट थॉमस स्कूल में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। डॉ. सारथी ने आदर्श बूथ में नए मतदाताओं से मिलकर उनके साथ सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि सभी को इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए कई विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई, जिसमें दिव्यांग व वृद्व मतदाताओं के लिए रैम्प, वैसाखी, वील चियर, पृथक साफ-सुथरे शौचालय, मतदान के लिए पृथक लाइन शामिल रही। इसके अतिरिक्त सखी बूथ, आदर्श बूथ आकर्षण का केन्द्र बने रहे। उन्होंने कहा कि नए व युवा मतदाता जिस तरह पहली बार कतारों में शामिल होकर मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, वह लोकतंत्र की सुंदर तस्वीर को दर्शा रहा था। सामान्य प्रेक्षक डॉ. सारथी ने कहा कि जनपद में मतदान केन्द्रों पर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी। जिसमें पेयजल, शैडो, सेल्फी प्वाइंट, रैम्प, गुब्बारों से सजे गेट आकर्षण का केंद्र रहे।