राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोंगिता में बल्ली के छात्रों ने लहराया परचम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य स्तरीय राज्य स्थापना क्विज/सामान्य ज्ञान प्रतियोंगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर दुगड्डा ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राजकीय आर्दश कॉलेज बल्ली के विजेता छात्रों का विद्यालय में भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बुर्जग समाजसेवी एवं सक्रिय जनप्रतिनिधि जगदीश प्रसाद बेबनी ने विजेता छात्रों को नकद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया।
देहरादून कुवांवाला स्थित सीआईएमएस इन्सीट्यूट में 16 व 17 नवंबर को माध्यमिक विद्यालयों की राज्य स्तरीय राज्य स्थापना क्विज/सामान्य ज्ञान प्रतियोंगिता में राज्य स्तर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय आर्दश कॉलेज बल्ली के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को विद्यालय पहुंचने पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अतुल सिंह, मानक्ष सिंह और आका सिंह और अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य युगजीत चन्द्र सेमवाल ने कहा कि इन छात्रों ने विषम भौगोलिक दुर्गम क्षेत्र में अल्प संसाधन के होते हुए भी राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर यह सिद्घ कर दिया है कि प्रतिभाए साधनों के महोताज नहीं होती। यदि दृढ़ निश्चय से सतत प्रयास किए जाए तो कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इन बच्चों की यह सफलता इस विद्यालय एवं क्षेत्र के उन्नयन के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में प्रवक्ता पवन कुमार भारद्वाज, पीटीए अध्यक्ष दरबार्न ंसह नेगी, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती सुषमा रावत, ग्राम प्रधान बल्ली वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।