बल्ली के छात्र-छात्राओं ने सीखें ड्रोन और एयरक्राफ्ट मॉडल बनाने के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समग्र शिक्षा अभियान पौड़ी गढ़वाल के राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली के कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कोटद्वार में स्थित श्री सिद्धबली मंदिर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, विनायक प्रिंटर्स एवं कोटद्वार सिडकुल स्थित क्रॉसविंड सॉल्यूशंस का शैक्षिक भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। “क्रॉसविंड सॉल्यूशन” इकाई के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को इकाई के द्वारा निर्मित ड्रोन और एयरक्राफ्ट के मॉडल दिखाए। साथ ही एयरक्राफ्ट के मॉडल किस प्रकार से तैयार किए जाते हैं, की जानकारी दी। उन्होंने तैयार किए गए बैटरी से चालित छोटे-छोटे एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन भी किया। छात्र-छात्राएं इस पूरी प्रक्रिया को उत्सुकता वश देखते और समझते रहे।
सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने खोह नदी के सुरम्य तट पर स्थित सिद्धबली मंदिर के दर्शन किए और मंदिर के इतिहास एवं महत्व की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राएं भारत सरकार के स्वामित्व वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) पहुंचे, यहां छात्र-छात्राओं ने इकाई में किए जाने वाले उत्पादनों के बारे में जानकारी प्राप्त की और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में होने वाले नवाचारों प्रक्रिया को समझा। इसके बाद छात्र-छात्राएं सिगड्डी स्थित सिडकुल में विनायक प्रिंटर्स पहुंचे। यहां पर छात्र-छात्राओं ने दवाइयों के रैपर पर प्रिंटिंग की प्रक्रिया को और पैकिंग में प्रयोग होने वाले गत्तों की निर्माण प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल, गाइड टीचर के रूप में एसएन रावत, हरीशचंद्र भारती, गोविंद सिंह खत्री, यशराज पयाल, रंजना बिष्ट, कुसुमलता कोटनाला आदि मौजूद रहे।