दिल्ली की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिये बाल्मीकि समाज संगठन ने निकाली रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मंगलवार को बाल्मीकि समाज द्वारा दिल्ली कैन्ट एरिया नागल गांव में विगत 2 अगस्त को बाल्मिीकि समाज की 9 वर्ष की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किये जाने पर न्याय की मांग को लेकर कोटद्वार झण्डाचौक से तहसील परिसर तक रैली निकाली गई और दिल्ली सरकार तथा दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाये गये। साथ ही उप जिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर बाल्मीकि समाज संगठन मंत्री अमन घाघट ने कहा कि पहले भी कई बार बाल्मीकि समाज की बेटियों के साथ दुव्र्यवहार की घटनायें हो चुकी हैं। जब तक दोषियों को फांसी नही दी जाती और पीड़िता के परिवार वालों को इंसाफ नही मिल जाता, तब तक वह इसी तरह सड़को में उतरकर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
बताते चले कि दिल्ली कैन्ट एरिया नागल गांव में विगत 2 अगस्त को बाल्मिीकि समाज की 9 वर्ष की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव जला दिया गया। इसके विरोध में बाल्मीकि समाज द्वारा कोटद्वार में रैली निकाली गई।
रैली में अरूणा देवी, शीतल, दीपा, ममता देवी, उषा देवी, सुमन देवी, माला देवी, कुसुम देवी, राजेश्वरी देवी, ज्योति देवी, अंकित, सानू, अर्जुन अन्य लोग उपस्थित थे।