जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनातन संकृति के प्रचार-प्रसार के लिए सनातन महापरिषद भारत की ओर से नवंबर माह में बाल्मीकि समुदाय का महा समागम करवाया जाएगा। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता को एक मंच पर लाकर उनसे सनातन धर्म को आगे बढ़ने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जुटाने के लिए महापरिषद की ओर से पूरे भारत में अभियान भी चलाया जा रहा है।
सनातन महापरिषद भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएम पांडेय ने बताया कि महापरिषद वर्षों से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य कर रहा है। पूरे भारत वर्ष में सनातन की धरोहर को बचाने के लिए भी सनातन महापरिषद पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। बताया कि हर हिंदू को अपनी परम्परा से जोड़ने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इसी के तहत महापरिषद ने लखनऊ के अंबेडकर पार्क में बाल्मीकि समुदाय का महा समागम करने का निर्णय लिया है। इसमें सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोग प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। बताया कि कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष से करीब पांच हजार से अधिक लोग पहुंचेंगे। कहा कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को सरकारी विद्यालयों में सनातन शिक्षा पाठ्यक्रम लागू करवाने, मंदिरों व आश्रमों का जीर्णोद्धार करवाने, कोटद्वार स्थिति कण्वाश्रम का बेहतर विकास करवाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन भी दिया जाएगा।