योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर पहुंचे बलूनी, लिया आशीर्वाद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी जीत के लिए योगी आदित्यनाथ की माता का आशीर्वाद लिया।
भाजपा प्रत्याशी बलूनी ने यमकेश्वर विधानसभा में ग्राम बल्ली से प्रचार अभियान की शुरूआत की। बल्ली, हनुमंती, मटियाली, कांडाखाल में जनसंपर्क करते हुए वह ग्राम सैंणा स्थित सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंचे। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव ग्राम पंचूर पहुंचे। पंचुर में उन्होंने योगी आदित्यनाथ की माता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं में बलूनी ने कहा कि अगला एक दशक उत्तराखंड के लिए काफी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है व उनका सपना उत्तराखंड का समग्र विकास है। केंद्र में उच्चस्थ पदों को उत्तराखंड के अधिकारी संभाल रहे।