बलुवाकोट कॉलेज में एनएसयूआई छात्रों का सत्याग्रह आंदोलन जारी
पिथौरागढ़। बलुवाकोट महाविद्यालय में छात्रों ने विभिन्न मांगों को पूरा करने को लिए सत्याग्रह आंदोलन चलाया है। शुक्रवार को छात्र चंदर सिंह ग्वाल ने कहा कि कॉलेज में विभिन्न सुविधाओं को लेकर छात्र लगातार मांग कर रहे हैं। जिसे देखते हुए कई जनप्रतिनिधियों ने कई वादे व घोषणाएं भी की। मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कॉलेज में छात्रों को न मनपसंद के विषय मिल रहे हैं, न ही खेलने को कोई मैदान है। छात्रवास से कॉलेज अब तक वंचित है जिससे दूरस्थ क्षेत्र की छात्राओं को खासी दिक्कतें होती हैं। कहा कि मांगे पूरी न होने तक वह सत्याग्रह आंदोलन जारी रखेंगे। आंदोलन में गोविंद नगन्याल, लोकेश दरियाल, भारती सीपाल, नीगीता चुनाहा, मोहम्मद फैजान, सपना भट्ट, ज्योति कठायत आदि मौजूद हैं।