झंडेजी पर इस बार दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे जालंधर के बलविंदर, कई साल पहले माता-पिता ने कराई थी बुकिंग
देहरादून। ऐतिहासिक श्री झंडेजी मेला 12 मार्च से शुरू होगा। इस वर्ष जालंधर के संसार सिंह को श्री झंडेजी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का पवित्र सौभाग्य प्राप्त हुआ है, लेकिन उनके विदेश में होने के कारण उनके पुत्र बलविंदर जीत सिंह इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे। बलविंदर सिंह के पिता संसार सिंह व माता सुरजीत कौर ने कई वर्ष पहले दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के लिए बुकिंग कराई थी।
शनिवार को श्री झंडेजी मेले की तैयारियों और आवश्यक प्लान को लेकर मेला समिति, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें श्री झंडे जी के आरोहण और मेले की तैयारियों को लेकर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। समिति के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी आदि प्रशासनिक अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मेला समिति सदस्यों के साथ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की।
इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, मेला आयोजन स्थल पर पुलिस थाने का संचालन, मेला अस्पताल, एंबुलेंस व्यवस्था, श्री दरबार साहिब में प्रवेश व निकास के लिए आवश्यक वन-वे व्यवस्था पर चर्चा की गई। केसी जुयाल ने बताया कि मेला आयोजन से जुड़ी 50 समितियां अपने कार्य पूरा करने में लगी हुई हैं। इस अवसर पर मेला आयोजन समिति के डीपी जसोला, सतीश पुरोहित, राजेंद्र ध्यानी, नंद सिंह गुसाईं, अनूप नेगी, शैलेश चंद, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।