विभिन्न मांगों को लेकर बामसेफ कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
हरिद्वार। बामसेफ से जुड़े विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आव्हान पर राष्ट्रव्यापी चरणबद्घ आंदोलन के समर्थन में विभिन्न मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय मूलनिवासी ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बामसेफ के कार्यक्रमों को रुकवा कर संविधान का उल्लंघन किया है। बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद 1947 से अब तक भारत के मूलनिवासी बहुजन समाज ओबीसी की जाति आधारित गिनती ना करके उन्हें मौलिक अधिकारों से वंचित करने के खिलाफ शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी चरणबद्घ आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया है। सरोज पाल सिंह, मोहम्मद नसीर अहमद, एडवोकेट इकराम अहमद ने कहा कि देश की सर्वोच्च न्यायपालिका ने बिलकिस बानो केस में दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। परंतु भाजपा ने निष्ट अपराध में उम्र कैद की सजा काट रहे अपराधियों को रिहा कर भारतीय संविधान का उल्लंघन कर घोर अपराध किया है। धरना प्रदर्शन करने वालों में संजय मूलनिवासी, ललिता रानी, भंवर सिंह, मोहम्मद नसीर अहमद, सरोज पाल सिंह, रफलपाल, शिव कुमार तेश्वर, जितेंद्र तेश्वर, पास्टर धर्मेंद्र कुमार, पास्टर सुभाष, पास्टर सुरेंद्र कुमार, संजय पारचा, अरुण कुमार, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, संजय, आनंद, फूल सिंह डा़राजकुमार, वीरेंद्र आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।